
ऋषिकेश, 23 जुलाई। थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्रांतर्गत गोवा बीच पर बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में फाजिल्का (पंजाब) का 19 वर्षीय युवक रणवीर पुत्र श्री राजवीर गंगा में नहाते समय बह गया। वह अपने चार साथियों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था और नीलकंठ मंदिर के दर्शन के लिए जाते वक्त सभी गोवा बीच पर नहाने लगे, जहां यह हादसा हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ ढालवाला की टीम मौके पर पहुंची और डीप डाइवर्स के माध्यम से रेस्क्यू अभियान प्रारंभ किया। गंगा का तेज बहाव रेस्क्यू में बड़ी चुनौती बना हुआ है, संभावना जताई जा रही है कि युवक बहाव में काफी आगे निकल गया है।
पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना दे दी है।एसडीआरएफ टीम की खोजबीन अभी भी जारी है।
लापता युवक का शव बरामद, तेज बहाव में खोजा
ऋषिकेश। कांवड़ यात्रा के दौरान डूबे यात्रियों की खोज में एसडीआरएफ पहले भी गंगा में सक्रिय रही है। गीता कुटीर से लेकर बालावाली तक व्यापक सर्चिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान रेस्क्यू टीम को एक शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान वीरेंद्र राजपूत (25) निवासी पंचकूला, हिमाचल प्रदेश के रूप में की गई।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि वीरेंद्र 22 जुलाई को गीता कुटीर घाट के पास से लापता हुआ था। टीम लगातार उसे खोजने में जुटी थी। शव मिलने के बाद आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।