
केदारनाथ धाम, 25 जुलाई। पावन सावन माह के शुभ अवसर पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) तथा श्री केदार सभा के संयुक्त तत्वावधान में शिव महापुराण कथा सप्ताह का शुभारंभ विधिवत रूप से किया गया। यह आयोजन केदारनाथ आपदा और यात्रा के दौरान दिवंगत हुए श्रद्धालुओं की आत्मशांति एवं लोककल्याण के लिए आयोजित किया गया है।
शुक्रवार को कथा शुभारंभ से पहले पवित्र मंदाकिनी नदी से जल कलश यात्रा, श्री गणेश पूजन, और हनुमान ध्वजा स्थापना की गई। इसके लिए 21 जुलाई को ही नागजगई (गुप्तकाशी) से बांस की बल्ली द्वारा तैयार हनुमान ध्वजा श्री केदारनाथ पहुंचाई गई थी। विधिवत श्री हनुमान एवं श्री भकुंट भैरव नाथ का आह्वान कर ध्वजा को स्थापित किया गया।
कथा के पहले दिन कथावाचक आचार्य स्वयंवर सेमवाल ने विद्येश्वर संहिता का वर्णन करते हुए भगवान शिव की महिमा का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने बताया कि भगवान आशुतोष अत्यंत दयालु हैं और केवल पत्र, पुष्प, जल, दूध, अक्षत, चंदन आदि से प्रसन्न हो जाते हैं।
धार्मिक आयोजन में यह रहे मौजूद
बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, मुख्य पुजारी बागेश लिंग, बीकेटीसी सदस्य विनीत पोस्ती, श्री केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, उमेश पैस्ती, अमित सेमवाल, अरुण शुक्ला, पंकज शुक्ला, संजय सेमवाल, अनिल बगवाड़ी, यदुवीर पुष्पवान (प्रभारी अधिकारी), वैद्य लोकेन्द्र रिवाड़ी, प्रबंधक प्रदीप सेमवाल, अरविंद शुक्ला, आलोक वाजपेयी, नीरज शुक्ला, तेज प्रकाश त्रिवेदी, हेमंत कुर्मांचली, पारेश्वर त्रिवेदी, कुलदीप धर्माण, ललित त्रिवेदी, मुकेश बगवाड़ी, अतुल शुक्ला, रामप्रसाद पुरोहित, प्रवीण शुक्ला, वीरेन्द्र पुरोहित आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।