
ऋषिकेश, 25 जुलाई। नगर कांग्रेस मुनिकी रेती की ओर से शुक्रवार को अमर शहीद व टिहरी जनक्रांति के महानायक श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन राजीव ग्राम ढालवाला स्थित श्रीदेव सुमन पार्क में किया गया। इस अवसर पर नगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्रीय जनता ने शहीद सुमन को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं व नागरिकों ने “श्रीदेव सुमन अमर रहें” के नारों के साथ राष्ट्रभक्ति का संकल्प दोहराया। वक्ताओं ने श्रीदेव सुमन के जीवन और बलिदान को याद करते हुए कहा कि वे टिहरी रियासत के अत्याचारी राजशाही शासन के विरुद्ध आवाज उठाने वाले पहले युवा थे, जिन्होंने 84 दिनों तक आमरण अनशन कर अंततः 25 जुलाई को अपने प्राणों की आहुति दे दी।
विनोद बिजल्वाण और महावीर खरोला ने कहा कि श्रीदेव सुमन का बलिदान केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि संपूर्ण गढ़वाल की आज़ादी की नींव था। उनके संघर्ष ने टिहरी में राजशाही के अंत का मार्ग प्रशस्त किया।
इस अवसर पर दिनेश भट्ट, विनोद सकलानी, किशोर, अनुसूइया प्रसाद, पदम कुड़ियाल, हरेंद्र रावत, महेश रतूड़ी आदि उपस्थित रहे।