
हरिद्वार, 27 जुलाई। शिवालिक पर्वतमाला पर स्थित प्रसिद्ध सिद्ध पीठ मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह दर्शन के दौरान मची भगदड़ ने दर्दनाक रूप ले लिया। शुरुआती जानकारी के अनुसार इस हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य लोग घायल हुए हैं। हादसा करंट फैलने की अफवाह को लेकर होना बताया जा रहा है।
यह मंदिर शक्ति उपासकों के लिए 51 शक्तिपीठों में से एक महत्वपूर्ण स्थल माना जाता है और रविवार होने के कारण मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए थे। अचानक भीड़ के असंतुलित होने से भगदड़ मच गई और श्रद्धालु एक-दूसरे पर गिरते चले गए।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार राहत एवं बचाव कार्य तेजी से जारी है। घायलों को निकटवर्ती अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि मृतकों की पहचान की प्रक्रिया चल रही है।
मौके पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए हैं और हालात को नियंत्रित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
मंदिर परिसर में यह हादसा मूर्तियों की स्थापना के दौरान हुआ, जब भीड़ अत्यधिक बढ़ चुकी थी और व्यवस्थाएं चरमराने लगी थीं।
जिला प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं, वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी घटना पर गहरा दुख जतते हुए प्रभावित श्रद्धालुओं के लिए संवेदनाएं, और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।
मृतकों के परिजनों को दो लाख एवं घायलों को पचास हजार
हरिद्वार, मनसा देवी मंदिर के पैदल मार्ग में रविवार सुबह करीब नौ बजे भगदड़ के कारण दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत श्रद्धालुओं के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में राज्य सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी हरिद्वार को निर्देशित किया है कि वे सभी पीड़ितों एवं उनके परिजनों को तत्काल राहत और सहायता प्रदान करें। इसके साथ ही उन्होंने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश भी दिए हैं।