
यह भी देखिए 👇 92 वर्षीय नारदाई देवी ने बीमार होने के बावजूद डाला वोट
नैनीताल, 28 जुलाई। विकासखंड हल्द्वानी और कोटाबाग में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत मतदान प्रक्रिया का अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो रहा है, वहीं मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
अब तक दोनों विकासखंडों के 30 से अधिक मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा चुका है। अपराह्न 1 बजे तक औसत मतदान प्रतिशत 40 से 45 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया है। मतदान केंद्रों पर अभी भी लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि शेष समय में मतदान प्रतिशत और बढ़ सकता है।
अपर जिलाधिकारी नेगी ने कोटाबाग में स्ट्रांग रूम का निरीक्षण भी किया। चुनाव संबंधी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों ने कोटाबाग स्थित स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं ताकि मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से संपन्न हो सके।
प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो और लोकतंत्र का यह पर्व शांतिपूर्ण तरीके से सफलतापूर्वक संपन्न हो।
लोकतंत्र को सलाम: 92 वर्षीय नारदाई देवी ने कहा मुझे अपना मतदान ज़रूर करना है
ऋषिकेश। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान लोकतंत्र की अद्भुत मिसाल उस समय देखने को मिली जब 92 वर्षीय नारदाई देवी पत्नी रघुनाथ सिंह कलूड़ा ने खराब स्वास्थ्य के बावजूद अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
नारदाई देवी का स्वास्थ्य ठीक नहीं था, लेकिन उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा – “मुझे हर हाल में मतदान करना है।” उनकी इस जिद और लोकतंत्र के प्रति समर्पण को पूरा करते हुए उनके पुत्र शशि कालूड़ा जी और पड़ोसी विनोद पंवार जी ने मिलकर उन्हें कुर्सी पर बैठाकर मतदान केंद्र तक पहुंचाया। केंद्र पर पहुंचकर नारदाई देवी ने पूरे उत्साह के साथ अपना मत डाला, जिसे देखकर मौजूद लोग अभिभूत हो गए। मतदान केंद्र पर नारदाई देवी के मतदान करने का दृश्य हर किसी के लिए एक प्रेरणा बना, और यह संदेश भी दिया कि जब एक 92 वर्षीय महिला अपना कर्तव्य निभा सकती है, तो हम सब क्यों नहीं?