पंचायत चुनाव: दूसरे चरण में अब तक 33.07% मतदान, महिलाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

देहरादून, 28 जुलाई। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के तहत जनपद देहरादून में द्वितीय चक्र का मतदान जारी है। अपराह्न 12 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जनपद में औसतन 33.07% मतदान दर्ज किया गया है। मतदान में महिलाओं की भागीदारी पुरुषों से अधिक देखने को मिली।

अब तक का मतदान विवरण (द्वितीय चक्र, अपराह्न 12. बजे तक):

विकासखण्ड कुल मतदाता डाले गए कुल मत मतदान प्रतिशत

सहसपुर 34.15%
रायपुर 43.26%
डोईवाला 30.47%
योग –33.07%

महिला मतदाता
महिलाओं की सहभागिता विशेष रूप से उत्साहजनक रही:
सहसपुर में 22,661 महिलाओं ने वोट डाले, रायपुर में 4,971, डोईवाला में 23,214

पुरुष मतदाता

सहसपुर में 21,095, रायपुर में 4,831, डोईवाला में 20,133

मतदान की प्रक्रिया दिनभर जारी रहेगी और अगले बुलेटिन में शाम तक के आंकड़े साझा किए जाएंगे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद