
देहरादून, 28 जुलाई। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के तहत जनपद देहरादून में द्वितीय चक्र का मतदान जारी है। अपराह्न 12 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जनपद में औसतन 33.07% मतदान दर्ज किया गया है। मतदान में महिलाओं की भागीदारी पुरुषों से अधिक देखने को मिली।
अब तक का मतदान विवरण (द्वितीय चक्र, अपराह्न 12. बजे तक):
विकासखण्ड कुल मतदाता डाले गए कुल मत मतदान प्रतिशत
सहसपुर 34.15%
रायपुर 43.26%
डोईवाला 30.47%
योग –33.07%
महिला मतदाता
महिलाओं की सहभागिता विशेष रूप से उत्साहजनक रही:
सहसपुर में 22,661 महिलाओं ने वोट डाले, रायपुर में 4,971, डोईवाला में 23,214
पुरुष मतदाता
सहसपुर में 21,095, रायपुर में 4,831, डोईवाला में 20,133
मतदान की प्रक्रिया दिनभर जारी रहेगी और अगले बुलेटिन में शाम तक के आंकड़े साझा किए जाएंगे।