
देहरादून, 27 जुलाई। पंचायत चुनाव 2025 के दूसरे चरण में जनपद देहरादून के तीन विकासखंडों रायपुर, सहसपुर एवं डोईवाला में 28 जुलाई सोमवार को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी कमर कस ली है। तीनों विकासखंडों में : कुल जोन: 09, कुल सेक्टर: 49, मतदान केंद्र: 265, मतदेय स्थल (बूथ): 581
रविवार को इन क्षेत्रों में तैनात पुलिस बल की वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विस्तृत ब्रीफिंग की गई, जिसमें चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को सख्ती से निर्देशित किया गया कि वे अपनी ड्यूटी पूरी निष्पक्षता और सजगता के साथ निभाएं।
चुनाव ब्रीफिंग के दौरान डोईवाला में पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश, सहसपुर में क्षेत्राधिकारी विकासनगर, और रायपुर में क्षेत्राधिकारी मसूरी द्वारा निर्देश जारी किए गए। साथ ही सभी जोनल एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों, होमगार्ड एवं अन्य सुरक्षाकर्मियों ने उपस्थिति दर्ज कराई।
यह हैं प्रमुख निर्देश
बूथ पर तैनात पुलिसकर्मी अपने पर्यवेक्षक का संपर्क नंबर साथ रखें।
मतदान केंद्र की 100 मीटर की परिधि में सिर्फ मतदाता और अधिकृत व्यक्ति को ही प्रवेश मिलेगा।
मतदान केंद्र में मोबाइल फोन ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित।
ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की राजनीतिक गतिविधि, ध्वनि यंत्र या चुनाव चिन्ह का प्रचार सख्त वर्जित रहेगा।
मतदान समाप्ति के बाद किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
सुरक्षा इंतजाम और सीमाएं सील
चुनाव को निष्पक्ष बनाने हेतु 27 जुलाई शाम 5 बजे से रायपुर, सहसपुर और डोईवाला में धारा 163 BNSS लागू कर दी जाएगी। इस दौरान किसी भी प्रकार की जनसभा या प्रचार-प्रसार पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। होटल, ढाबों और धर्मशालाओं की चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं, ताकि कोई बाहरी व्यक्ति क्षेत्र में अनावश्यक रूप से ना ठहरे।
बैरियर और चेकिंग
राज्य की सीमाओं व जनपदों के बीच बैरियर लगाकर सघन वाहन और व्यक्तिगत चेकिंग के आदेश भी जारी किए गए हैं। चुनाव वाले दिन क्षेत्रों के मध्य सीमाएं सील कर दी जाएंगी, केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग ही आवाजाही कर सकेंगे।