हरियाली तीज: महिला सशक्तिकरण और सामाजिक समरसता का संदेश भी बखूबी झलका

ऋषिकेश, 27 जुलाई। हरियाली तीज के शुभ अवसर पर रविवार को मानवाधिकार युवा संगठन (भारत) की ऋषिकेश इकाई ने पहली बार शहर की महिलाओं के साथ धूमधाम और सांस्कृतिक उल्लास के साथ पर्व मनाया। आयोजन में पारंपरिक उत्सव की झलक के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण और सामाजिक समरसता का संदेश भी बखूबी झलका।
तिलक रोड स्थित दुर्गा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मेयर अनीता ममगाईं, राज्य आंदोलनकारी ऊषा रावत और गूंज संस्था संयोजिका मधु गर्ग विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। इनके प्रेरणादायक संदेशों ने महिलाओं को सामाजिक जिम्मेदारी और आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अशर्फी रणावत, जिला अध्यक्ष किरण त्यागी, सचिव राजकुमारी जुगलान एवं पूरी संगठन टीम ने अतिथियों का स्वागत किया।महिलाओं के मनोरंजन के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न रोचक खेलों का आयोजन किया गया।
आयोजन का समापन पारंपरिक स्वादिष्ट भोजन के साथ किया गया, जिसमें सभी महिलाओं ने उल्लास के साथ भाग लिया और एक-दूसरे के साथ मिलकर तीज की शुभकामनाएं साझा कीं।
मौके पर महामंत्री रिंकी राणा, उपाध्यक्ष सुधा असवाल, सविता, सीमा खुराना, ऋषिकेश अध्यक्ष पूनम, राजबाला, उमा शर्मा आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद