
डोईवाला,विशेष संवाददाता
डोईवाला में प्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय मांगेराम अग्रवाल की 22वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक भव्य श्रद्धांजलि सभा एवं पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी रविंद्र पुरी महाराज, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के महासचिव चंपत राय, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख संजय, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी एवं विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ स्व. मांगेराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इसके बाद उनकी स्मृति में पौधरोपण किया गया और विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्य कर रहे लोगों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। मौके पर धर्मपत्नी धर्मों देवी, सुपुत्र ईश्वर चंद, सुपौत्र अभिषेक, पीयूष, अर्श, संयोजक रोशन लाल, प्रधानाचार्य महेश चंद गुप्ता, जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल, महिला मोर्चा कविता शाह, मण्डल अध्यक्ष मनोज ध्यानी, सुरेंद्र कुमार, दिनेश पयाल आदि मौजूद रहे।
“संघ का साक्षात रूप थे मांगेराम जी” – चंपत राय
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के महासचिव चंपत राय ने कहा कि मांगेराम केवल समाजसेवी नहीं बल्कि भारत माता की साधना में लगे राष्ट्रभक्त थे। उन्होंने न केवल अपनी भूमि दान देकर विद्यालयों की स्थापना की, बल्कि संस्कार युक्त शिक्षा को समाज तक पहुँचाया। आज उनकी प्रेरणा से डोईवाला सहित आसपास के क्षेत्रों में सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल और इंटर कॉलेज के रूप में विकसित हो चुके हैं।
“हर बच्चे को संघ का प्रशिक्षण दिलवाया” – संघ प्रचारक संजय
प्रांत प्रचार प्रमुख संजय ने स्वर्गीय मांगेराम को संघ का जीवंत प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि मांगेराम जी ने आपातकाल, राम मंदिर आंदोलन, गौ आंदोलन जैसे आंदोलनों में सक्रिय भागीदारी निभाई। उनका सपना था कि एक ऐसा आदर्श गांव हो जहां जाति-पाति ना हो, जैविक खेती हो, और बच्चों में संस्कार एवं देशभक्ति की भावना हो।
“केशव बस्ती: उनका दूरदर्शी योगदान” – अग्रवाल
प्रेमचंद अग्रवाल, जो उनके सुपुत्र हैं और वर्तमान में कैबिनेट मंत्री, ने बताया कि 1989 में डॉ. हेडगेवार जी की जन्मशताब्दी वर्ष पर उन्होंने डोईवाला में ‘केशव बस्ती’ बसाई। इस बस्ती में भूमिहीन, वंचित समाज को आश्रय मिला और वहाँ विद्यालय, संस्कार केंद्र, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं विकसित की गईं।