
देहरादून, 29 जुलाई। देहरादून के सदर तहसील कार्यालय में वर्षों से लंबित एक प्रकरण में आखिरकार जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। डीएम सविन बंसल ने शासकीय आदेशों की अवहेलना तथा पत्रावली को जानबूझकर दबाकर रखने के आरोप में राजस्व कानूनगो राहुल देव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
दरअसल, बीते सोमवार को गांधी रोड निवासी बुजुर्ग फरियादी रविन्द्र सिंह जनता दर्शन में पहुंचे थे। उन्होंने डीएम को बताया कि वर्ष 2018 में धारा 28 के अंतर्गत पारित आदेशों के बावजूद उनकी भूमि का नक्शा दुरूस्ती अब तक नहीं हो पाया है। रविन्द्र सिंह ने बताया कि कलक्टर के आदेश के बाद वर्ष 2023 में आर-6 में इन्द्राज दर्ज किया गया और दिसंबर 2023 में संबंधित कानूनगो को फाइल प्राप्त हो गई थी। लेकिन, उसके बावजूद नक्शे का क्रियान्वयन आज तक नहीं हुआ। फरियादी ने यह भी बताया कि तहसील के कई चक्कर लगाने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई।
डीएम ने तत्काल एक्शन लेते हुए तहसीलदार सदर को निलंबन की पत्रावली प्रस्तुत करने का आदेश दिया, जिसके बाद राहुल देव को निलंबित कर दिया गया।
सूत्रों के अनुसार, इस मामले को लेकर एसडीएम और तहसीलदार द्वारा पहले भी संबंधित कानूनगो को चेतावनी दी जा चुकी थी, परन्तु इसके बावजूद कार्यवाही नहीं की गई।
सुधारो कार्यशैली, वरना तैयार रहो
इस कार्रवाई से राजस्व विभाग में भूचाल आ गया है। अन्य लापरवाह कार्मिकों में निलंबन और पदच्युत होने का भय व्याप्त हो गया है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्पष्ट कहा है कि शासकीय कार्यों में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।