
नई दिल्ली/कोटद्वार | विशेष संवाददाता
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण ने शनिवार को नई दिल्ली में केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव से शिष्टाचार भेंट कर कोटद्वार क्षेत्र से जुड़ी तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर चर्चा की। इनमें लालढांग-चिल्लरखाल रोड, जंगल सफारी और पक्षी अभ्यारण्य की योजनाएं शामिल रहीं।
ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि कोटद्वार की जैव विविधता, घने वन क्षेत्र और प्राकृतिक संपदा को पहचान दिलाने के लिए इन परियोजनाओं का शुरू होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जंगल सफारी और पक्षी अभ्यारण्य जैसे प्रोजेक्ट स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार के अवसर देंगे और कोटद्वार को एक इको-टूरिज्म हब के रूप में विकसित करेंगे।
केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इको-टूरिज्म भारत की प्राथमिकता है और कोटद्वार की इन परियोजनाओं पर जल्द आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित विभागों को जारी किए जाएंगे।
“विधानसभा अध्यक्ष ने उम्मीद जताई कि इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन से कोटद्वार आत्मनिर्भर, पर्यटक-अनुकूल और पर्यावरण-संवेदनशील क्षेत्र के रूप में उभरेगा।”