
हरिद्वार, 2 अगस्त। रुड़की सिविल लाइन पुलिस एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग फोर्स ने संयुक्त कार्रवाई में श्री निवास होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक स्थिति में 8 महिलाओं/युवतिओं एवं 5 पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को मलकपुर चुंगी के पास होटल श्री निवास में अनैतिक गतिविधियों की गुप्त सूचना मिली थी। जांच के बाद पाया गया कि होटल में गुप्त रूप से देह व्यापार चलाया जा रहा था, जिस पर पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार देर रात छापेमारी की।
सिविल लाइन थाना प्रभारी मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि होटल श्री निवास में लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई जिसमें 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मौके से होटल मैनेजर को भी गिरफ्तार किया, जो इस गिरोह को संचालित करने में शामिल बताया जा रहा है।
बताया कि पुलिस देह व्यापार में लिप्त अन्य सदस्यों और नेटवर्क की तलाश में जुटी है। होटल के दस्तावेज़, सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल रिकॉर्ड और बैंक ट्रांजैक्शन की भी जांच की जा रही है। प्रशासन ने होटल व्यवसायियों को सख्त चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
📲 यह खबर लगातार अपडेट हो रही है… ताजा जानकारी के लिए जुड़े रहें हमारे पोर्टल से।