
ऋषिकेश, 10 अगस्त। तीर्थनगरी की प्रतिभाशाली शूटर आयुषी नेगी ने 20वीं उत्तराखंड स्टेट इंटर स्कूल एंड कॉलेज शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में गोल्ड मेडल जीतकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता देहरादून के जसपाल राणा शूटिंग रेंज, पौंधा में आयोजित हुई, जिसमें प्रदेशभर से करीब 150 शीर्ष शूटर विभिन्न कैटेगरी में भाग लेने पहुंचे थे।
आयुषी के पिता ताजेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि उनकी बेटी ने ऋषिकेश स्थित रेड फोर्ड इंटरनेशनल स्कूल का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में 10 मिनट के भीतर सटीक निशाना साधते हुए आयुषी ने पहला स्थान अपने नाम किया।
प्रतियोगिता के परिणाम रविवार को घोषित किए गए, जिसमें आयुषी को गोल्ड मेडल और सारंग चौहान को सिल्वर मेडल प्रदान किया गया। इस मौके पर आयुषी के कोच सूरज चौहान भी उपस्थित रहे और अपनी शिष्या की उपलब्धि पर गर्व जताया।
आयुषी की इस उपलब्धि से न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे ऋषिकेश और प्रदेश में खुशी की लहर है। अब उनकी नज़रें राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने पर टिकी हैं।