डोईवाला ब्लॉक प्रमुख पद पर कांग्रेस का कब्जा, भाजपा को तीनों सीटों पर हार

डोईवाला 14 अगस्त। डोईवाला ब्लॉक प्रमुख चुनाव में कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए तीनों सीटों पर कब्जा जमाया। ब्लॉक प्रमुख पद पर कांग्रेस प्रत्याशी गौरव चौधरी ने भाजपा की मंजू नेगी को 14 मतों के अंतर से हराया। गौरव को 27 वोट मिले, जबकि मंजू नेगी को 13 वोट ही प्राप्त हुए।
ज्येष्ठ पद पर कांग्रेस के धनवीर सिंह बेंदवाल ने भाजपा के पंकज रावत को 14 मतों से शिकस्त दी। बेंदवाल को 27 मत, जबकि रावत को 13 मत मिले। वहीं कनिष्ठ पद पर कांग्रेस की बीना देवी ने भाजपा की मोनिका पाल को 16 मतों से मात दी। बीना देवी को 28 मत मिले, जबकि मोनिका पाल 12 मतों पर सिमट गईं।
सुबह से मतदान केंद्र पर गहमागहमी का माहौल रहा और समर्थकों के नारों से चुनावी रंग चढ़ा रहा।

सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। मतदान समाप्त होते ही ठीक 3 बजे से मतगणना शुरू की गई, जो करीब आधे घंटे में पूरी हो गई। दोपहर 3:30 बजे निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार ने परिणामों की घोषणा करते हुए विजयी प्रत्याशियों के नाम घोषित किए। इसके तुरंत बाद उन्होंने औपचारिक रूप से प्रमाणपत्र सौंपे। पूरे चुनावी प्रक्रिया के दौरान प्रशासन व पुलिस की कड़ी निगरानी रही, जिससे मतदान और मतगणना दोनों चरण शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रहे।

भाजपा खेमे की नदारदी, विधायक तक नहीं पहुंचे?

डोईवाला। चुनाव परिणामों के बीच भाजपा खेमे की मौजूदगी बेहद कमजोर रही। डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मतगणना स्थल से नदारद रहे। जबकि नामांकन के दिन यही नेता प्रमुख भूमिका में नजर आए थे। भाजपा प्रत्याशी के साथ मतगणना स्थल पर चंद कार्यकर्ता ही मौजूद रहे, जिससे समर्थकों में नाराजगी और चर्चा का दौर शुरू हो गया। राजनीतिक गलियारों में सवाल उठ रहे हैं कि यह अनुपस्थिति महज संयोग थी या पार्टी के अंदरूनी मतभेदों का नतीजा। विपक्ष ने इसे भाजपा में ‘भीतरघात’ का उदाहरण करार दिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद