“Vibrant Birds of Kotdwar” पुस्तक का हुआ भव्य विमोचन, सीएम धामी और विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने किया लोकार्पण

भराड़ीसैंण, 19 अगस्त। भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में “Vibrant Birds of Kotdwar” पुस्तक का विमोचन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने संयुक्त रूप से किया।
इस पुस्तक में कोटद्वार क्षेत्र के 450 से अधिक पक्षियों की जानकारी, कई दुर्लभ प्रजातियों का संकलन शामिल है। इन पक्षियों की अद्भुत और दुर्लभ तस्वीरें फोटोग्राफर राजीव बिष्ट ने खींची हैं।
मंगलवार को पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा यह पुस्तक न केवल प्रकृति प्रेमियों और पक्षी-विशेषज्ञों के लिए अनमोल स्रोत साबित होगी, बल्कि कोटद्वार क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं को भी नए आयाम देगी।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि इस पुस्तक के माध्यम से कोटद्वार की प्राकृतिक सुंदरता और जैवविविधता को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी।
इस अवसर पर वन मंत्री सुबोध उनियाल, कृषि मंत्री गणेश जोशी, विधायक शहजाद, अनिल नौटियाल, मुन्ना सिंह चौहान, सविता कपूर, आशा नौटियाल, रेणु बिष्ट, सरिता आर्या, विनोद कंडारी, बृजभूषण गैरोला, दुर्गेश लाल साह, सुरेश गढ़िया, डीजीपी दीपम सेठ आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद