“गोली की गूंज और वायरल Video से हिला उत्तराखंड: BJP नेता पर 35 लाख हड़पने का आरोप”

21 अगस्त। उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के तलसारी गांव में हुई एक आत्महत्या की घटना ने सियासी हलचल तेज कर दी है। 32 वर्षीय जितेंद्र सिंह नेगी पुत्र सतीश चंद्र ने अपने घर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली! घटना से पहले सोशल मीडिया पर उसका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उसने जमीन सौदेबाजी में 35 रुपये लाख हड़पने का आरोप एक बीजेपी नेता पर लगाया।

वायरल Video ने खोला राज़

वीडियो में जितेंद्र ने सीधे तौर पर हिमांशु चमोली नामक व्यक्ति का नाम लेते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक ने वीडियो में साफ कहा कि उसकी मौत के लिए यही जिम्मेदार हैं। वीडियो वायरल होते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और राजनीतिक हलकों में भी भूचाल मच गया है।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाए हैं, लेकिन वायरल वीडियो के आधार पर एक आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

बढ़ सकती है सियासी गर्मी

मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है। वीडियो में बीजेपी नेता का नाम सामने आने के बाद विपक्ष ने सरकार और पार्टी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह मामला और तूल पकड़ सकता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद