
ऋषिकेश, 27 अगस्त। सेवा टीएचडीसी के सहयोग से कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) कार्यक्रम के अंतर्गत आशीर्वाद समिति की ओर से बुधवार को विस्थापित पशुलोक क्षेत्र में निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया।
इस केंद्र में टिहरी विस्थापित महिलाओं एवं कन्याओं को प्राथमिकता के आधार पर पंजीकृत किया गया। प्रारंभिक चरण में कुल 35 महिलाओं और कन्याओं का नामांकन किया गया है। इसका उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाना है।
शुभारंभ कार्यक्रम में आशीर्वाद समिति की अध्यक्षा रुही खान और सेवा THDC के वरिष्ठ अधिकारियों ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर रुही खान ने कहा कि सेवा THDC द्वारा संचालित इस केंद्र से विस्थापित महिलाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण मिलेगा, जिससे वे आर्थिक रूप से सक्षम बनेंगी। हम भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा करते हैं।
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं समिति सदस्य तनु, सरिता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।