गणपति महोत्सव: दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश, मंदिर में स्थापित की अष्टधातु मूर्ति

ऋषिकेश, 27 अगस्त। प्रगति विहार स्थित श्री रघुनाथ मंदिर में रिद्धि-सिद्धि के दाता गणपति महाराज का वार्षिक महोत्सव विधिवत पूजा-अर्चना एवं अष्टधातु मूर्ति स्थापना के साथ आरंभ हुआ। यह पूजा बुधवार से शुरू होकर आगामी 6 सितम्बर शनिवार तक चलेगी।
महोत्सव के अंतर्गत गाजे बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर प्रगति विहार, अंकुर गैस एजेंसी, शैल विहार, आशुतोष नगर से होते हुए पुनः मंदिर में सम्पन्न हुई। इस दौरान समूचा क्षेत्र गणपति बप्पा मोरिया के उद्घोषों से गूंजाएमान रहा।

आयोजक मंडल सदस्य एडवोकेट राकेश सिंह मियां ने बताया कि भक्तजन अष्टधातु मूर्ति की पूजा-अर्चना करें और पर्यावरण संरक्षण हेतु सीमेंट व प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी मूर्तियों का विसर्जन गंगा में न करें। उन्होंने कहा कि ऐसे विसर्जन से नदी के जीव-जंतु प्रभावित होते हैं और उनके जीवन को खतरा रहता है। सभी भक्तों को इस बात का विशेष ध्यान रखने और दूसरों को भी जागरूक करने का आग्रह किया गया। महोत्सव का आयोजन धार्मिक आस्था के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देता है।
धार्मिक अनुष्ठान में आचार्य ललित मोहन त्रिपाठी, एमसी अग्रवाल, भगवान सिंह नेगी, हिम्मत सिंह, नरेंद्र कंडारी, नीरज अग्रवाल, प्रमोद कपूरवान, विजय गोयल, पंडित विपिन जोशी, सागर वार्ष्णेय, चंद्रकला नेगी, जलमा मियां, बाला गोयल, रीता कंडारी, रश्मि त्रिपाठी, सविता अग्रवाल, संतोष गोगिया, रश्मि भट्ट, विजया कृषाली, कविता, गुंजन, दीपू सहित बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद