
नैनीताल, 28 अगस्त। मल्लीताल नैनीताल के मोहनको चौक में मंगलवार रात लगभग 10:04 बजे एक पुराने लकड़ी के मकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है, किंतु प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट आगजनी का कारण हो सकता है।
सूचना मिलते ही जिला आपदा परिचालन केंद्र ने तुरंत एक्शन लेते हुए फायर ब्रिगेड, जल संस्थान, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर रवाना कीं।
सूचना मिलते ही अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी नवाजिश खालिक, पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्र, कोतवाल मल्लीताल हेम चंद्र पंत
घटना स्थल पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य की निगरानी की।
आग बुझाने में आई बड़ी चुनौतियां
रात होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आईं। लकड़ी के मकान में आग लगने से लपटें तेजी से उठ रही थीं, जिससे आग पर काबू पाना और भी मुश्किल हो गया। जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर आसपास के कई क्षेत्रों — हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल, अल्मोड़ा, रानीखेत, सितारगंज, रुद्रपुर — से अतिरिक्त फायर टेंडर और पानी के टैंकर मंगवाए गए। यहां तक कि आर्मी और एयरफोर्स की अग्निशमन टीमें भी मौके पर बुलानी पड़ीं।
रात 12 बजे तक काबू
करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय नागरिकों और विभिन्न विभागों — फायर टीम, राजस्व, SDRF, NDRAF, पुलिस, जल संस्थान, स्वास्थ्य विभाग — की मदद से रात 12 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। अब तक किसी जनहानि की खबर नहीं है। हालांकि, धुआं कम होने के बाद एनडीआरएफ टीम मौके पर जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन करेगी।
मौके पर ये रहे मौजूद
इस घटना पर नजर रखने और सहयोग देने के लिए स्थानीय विधायक सरिता आर्य, पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा भी मौके पर मौजूद रहे।
👉नेशनल खबर 11 के यूट्यूब चैनल में देखिए आगजनी और रेस्क्यू का लाइव वीडियो देखिए