
ऋषिकेश/देहरादून 28 अगस्त। उत्तराखंड की पत्रकारिता जगत ने आज एक अमूल्य धरोहर खो दी। अमर उजाला देहरादून के स्टेट ब्यूरो चीफ राकेश खंडूड़ी का गुरुवार सुबह एम्स ऋषिकेश में उपचार के दौरान आकस्मिक निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उन्हें हृदय से संबंधित समस्या थी और बुधवार को उनकी हार्ट सर्जरी की गई थी। ऑपरेशन सफल माना जा रहा था, लेकिन सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्होंने अंतिम सांस ली।
वरिष्ठ पत्रकार राकेश खंडूड़ी अपनी सादगी, शालीनता और सौम्य व्यवहार के लिए हमेशा याद किए जाएंगे। पत्रकारिता में उनके योगदान ने उन्हें देहरादून ही नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड में एक मजबूत आवाज बनाया। उनकी लेखनी जहां तीखी और निष्पक्ष थी, वहीं उनका व्यक्तित्व बेहद सरल और विनम्र था।
पत्रकारिता के साथ-साथ वे हमेशा युवा पत्रकारों को मार्गदर्शन देते रहे और पत्रकारिता के मूल्यों की पैरवी करते रहे। उनके असामयिक निधन से न केवल पत्रकार समाज, बल्कि सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्रों में भी शोक की लहर है।
सोशल मीडिया पर तमाम पत्रकार, जनप्रतिनिधि और शुभचिंतक उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं और उनके अविस्मरणीय योगदान को याद कर रहे हैं।
🙏 ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।