बड़ा हादसा: बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, 15 घायल – अभिभावकों में हड़कंप

हल्द्वानी। गुरुवार सुबह हल्द्वानी के जयपुर बीसा चौराहे के पास बड़ा हादसा हो गया। बीएलएम एकेडमी की स्कूल बस, जिसमें 30 से अधिक बच्चे सवार थे, सड़क किनारे पलट गई। हादसा उस समय हुआ जब चालक सामने से आ रही दूसरी निजी स्कूल वैन को बचाने की कोशिश कर रहा था। अचानक संतुलन बिगड़ने पर बस पलट गई और बच्चों में चीख-पुकार मच गई।
सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने तुरंत दूसरी बस भेजकर बाकी बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया, जबकि घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। बस में सवार 30-36 बच्चों में से लगभग 15 बच्चे घायल हुए हैं। वहीं बस परिचालक का पैर फ्रैक्चर हो गया है। अस्पताल में बच्चों का इलाज चल रहा है और कुछ का एक्स-रे भी कराया गया है।
घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। अभिभावकों को तुरंत मौके पर बुला लिया गया और बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए।
विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है और घायल बच्चों का हर संभव उपचार कराया जा रहा है।
वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक तौर पर यह देखा जा रहा है कि हादसा वाहन की तकनीकी खराबी से हुआ या चालक की लापरवाही से।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद