बड़ी कामयाबी: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की गई स्कूटियां बरामद

ऋषिकेश 28 अगस्त। पुलिस ने वाहन चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी की गई स्कूटियों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और नशे की पूर्ति के लिए ही उन्होंने वारदातों को अंजाम दिया था।

ऐसे खुला मामला

आदर्श ग्राम, ऋषिकेश निवासी हरगोपाल अग्रवाल की स्कूटी (नंबर UK-14C-5375) चोरी हो गई थी। उनकी तहरीर पर कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर पुलिस टीम ने 120 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। लगातार प्रयासों के बाद 27 अगस्त को जंगलात बैरियर के पास से दो संदिग्धों को चोरी की स्कूटी सहित दबोच लिया गया।

पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

पुलिस के कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे दोनों नशे के आदि हैं। नशे की जरूरत पूरी करने के लिए ही उन्होंने स्कूटियां चोरी की थीं। आरोपियों ने यह भी कबूला कि प्रेमनगर क्षेत्र से एक और स्कूटी चोरी कर लच्छीवाला के जंगल में छिपाई थी। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर दूसरी स्कूटी भी बरामद कर ली। पुलिस ने हत्थे चढ़े आरोपियों की पहचान कुलदीप सिंह पुत्र टीकम सिंह, मूल निवासी बिजनौर (उप्र), हाल निवासी राजीव नगर, देहरादून और माइकल एड्रूस पुत्र स्व. डैनी, निवासी राजीव नगर, देहरादून के रूप में कराई है।पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।

पुलिस टीम
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा, उपनिरीक्षक नवीन डंगवाल, उपनिरीक्षक राजकुमार, कांस्टेबल सौरभ वालिया, सोहन सिंह और पूरन सिंह शामिल रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद