
ऋषिकेश 30 अगस्त। आईएसबीटी परिसर स्थित नगर निगम कार्यालय में शनिवार को मेयर शंभू पासवान की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में मुख्य नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, सीएमएस डॉ. उत्तम खरोला, एम्स डॉक्टर, सीवर विभाग, वन विभाग, जल संस्थान व जल विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
मेयर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जहां वॉटर लॉगिंग की समस्या है, वहां तुरंत फॉगिंग, छिड़काव और आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में डेंगू नियंत्रण में है, लेकिन संभावित क्षेत्रों पर नगर निगम की टीम लगातार निगरानी रख रही है।
मुख्य नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने भी अधिकारियों को निर्देशित किया कि घरों, कबाड़ी की दुकानों या उन जगहों पर जहां पानी जमा हो सकता है, वहां आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा, मनसा देवी क्षेत्र में वन विभाग को पानी जमा न होने देने और चेक डैम की साफ-सफाई करने के निर्देश दिए गए।
साथ ही सीवर विभाग को लक्ष्मणझूला-बदरीनाथ हाईवे पर स्थित मद्रास कैफे सहित उन जगहों की समस्या तुरंत दूर करने के आदेश दिए गए जहां सीवर ओवरफ्लो की शिकायतें मिल रही हैं।
मौके पर जलकल अभियंता अरुण विक्रम रावत, सहायक नगर आयुक्त रमेश सिंह रावत और सफाई निरीक्षक अमित नेगी भी मौजूद रहे।