
देहरादून | संवाददाता
प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे उत्तराखंड को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी राहत दी है। पीएम मोदी ने राज्य के लिए 1200 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है।
गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया। उन्हें सेना के हेलिकॉप्टर से आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करना था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण यह दौरा रद्द करना पड़ा।
बैठक में समीक्षा, दिए निर्देश
हवाई सर्वेक्षण रद्द होने के बाद प्रधानमंत्री ने देहरादून में ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत व पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की बहाली के लिए केंद्र सरकार हर संभव मदद करेगी।
1200 करोड़ की मदद और भविष्य की योजना
प्रधानमंत्री ने कहा कि घोषित सहायता अंतरिम राहत है। राज्य सरकार के ज्ञापन (5702 करोड़) और केंद्रीय अंतर-मंत्रालयी टीम की रिपोर्ट के आधार पर आगे और आर्थिक मदद दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्निर्माण कार्यों के लिए बहुआयामी योजना की बात कही, जिसमें शामिल हैं:
👉प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर पुनर्निर्माण
👉क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय राजमार्गों का जीर्णोद्धार
👉स्कूलों का पुनर्निर्माण
👉प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से तत्काल राहत
👉प्रभावित पशुपालकों के लिए मिनी किट वितरण
प्रधानमंत्री का आश्वासन
पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार आपदा प्रभावित हर परिवार और क्षेत्र के साथ खड़ी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य की जरूरतों के मुताबिक आगे और मदद दी जाएगी।