
डोईवाला, 11 सितंबर। मारखम ग्रांट क्षेत्र पंचायत सदस्य आशिया परवीन और जसवीर कौर ने गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर से मुलाकात कर क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की कमी का मुद्दा जोरदार ढंग से उठाया।
बैठक के दौरान दोनों सदस्यों ने पेयजल, स्वास्थ्य और प्रकाश व्यवस्था जैसी बुनियादी जरूरतों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए विकास कार्यों को गति देने की मांग की।
क्षेत्र पंचायत सदस्य आशिया परवीन ने कहा कि ग्रामीण आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष से आग्रह किया कि इन समस्याओं को प्राथमिकता से दूर किया जाए। वहीं, जसवीर कौर ने शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और महिलाओं के लिए स्वरोजगार योजनाओं पर बल दिया। उनका कहना था कि गांव की तरक्की महिलाओं और युवाओं के सशक्तिकरण से ही संभव है।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर ने भरोसा दिलाया कि ग्रामीणों की समस्याओं को किसी भी हाल में अनदेखा नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पानी, बिजली और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराना उनकी पहली जिम्मेदारी है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि मारखम ग्रांट समेत पूरे क्षेत्र में विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा और किसी भी गांव को उपेक्षित नहीं छोड़ा जाएगा।