
ऋषिकेश, 15 सितंबर। थाना लक्ष्मणझूला से प्राप्त सूचना के अनुसार देर रात नाव घाट क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया। आधी रात को एक महिला और उसका बेटा गंगा नदी में बह गए। गनीमत रही कि युवक आगे बहकर जानकी सेतु के पास पत्थरों में अटक गया और खुद को बाहर निकालने में सफल रहा, लेकिन उसकी मां पानी के तेज बहाव में लापता हो गई।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ ढालवाला टीम मौके पर पहुंची और तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू किया। नदी के अत्यधिक बहाव के कारण टीम ने पशुलोक बैराज से लेकर भीमगोड़ा बैराज तक खोज अभियान चलाया, लेकिन अभी तक महिला का कुछ पता नहीं चल पाया है।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि फिलहाल गंगा में लापता महिला की तलाश जारी है और एसडीआरएफ की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है।
पहचान:
सुरक्षित युवक : यश श्रीधर (26 वर्ष), पुत्र महेश श्रीधर, निवासी जी-2 स्वस्तिक अपार्टमेंट, गोविंदपुरी सिटी सेंटर, ग्वालियर
लापता महिला : वीना श्रीधर (लगभग 50 वर्ष), पत्नी महेश श्रीधर, निवासी उपरोक्त