
लखनऊ, 15 सितंबर। लखनऊ मंडल (पूर्वोत्तर रेलवे) के गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर 3rd रेल लाइन कार्य तथा गोरखपुर-आनंद नगर रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य किए जाएंगे। इसके लिए 22 सितंबर को प्री नॉन इंटरलॉकिंग कार्य तथा 23 से 26 सितंबर तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होंगे। 15006 (देहरादून-गोरखपुर) 23 सितंबर को गोंडा तक ही चलेगी।
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा हेतु वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल आदित्य गुप्ता ने प्रेस नोट जारी कर बताया है कि इस दौरान कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।
यह ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
04653, 04654, 12587, 15098, 15097, 12588, 14009, 14010, 15005, 15006, 15002, 15001, 15057, 15058, 22423, 22424, 15273, 15274, 15530, 15529 सहित कई गाड़ियां तय तिथियों में रद्द रहेंगी।
डायवर्टेड ट्रेनें (Diversion)
12212, 12557, 13019, 13020, 14012, 14617, 14618, 14673, 14674, 15212, 15280, 15532, 15651, 15653, 15904, 19269, 22551 समेत कई ट्रेनों को वैकल्पिक रूट से चलाया जाएगा।
इन ट्रेनों का कई स्टेशनों पर ठहराव (stoppage) भी हटाया गया है।
री-शेड्यूल / विलंब से चलेंगी (Rescheduling)
13020, 12557, 15903, 12523, 15909, 12211, 15910, 14692, 15622, 12558, 15211 जैसी कई ट्रेनों को 60 मिनट से लेकर 240 मिनट तक विलंब से चलाने का निर्णय लिया गया है।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व अपनी गाड़ियों की स्थिति अवश्य जांच लें ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।