
17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक होंगे विविध कार्यक्रम, जनसहयोग की अपील
डोईवाला, 15 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती 2 अक्टूबर तक नगर पालिका “सेवा ही स्वच्छता” अभियान को उत्सव के रूप में मनाएगी। इसके लिए सोमवार को नगर पालिका सभागार में बैठक आयोजित हुई, जिसमें अभियान की रूपरेखा तय की गई।
अभियान के अंतर्गत नगर पालिका सभी 20 वार्डों में सफाई अभियान चलाएगी। इसके साथ ही जनजागरूकता से जुड़े विविध कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। पालिका प्रशासन ने आम जनमानस से सक्रिय सहयोग की अपील करते हुए कहा कि अभियान को जनआंदोलन का स्वरूप दिया जाएगा।
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि स्वच्छता ही स्वस्थ समाज की पहचान है। उन्होंने बताया कि वार्ड स्तर पर सफाई अभियान, रक्तदान शिविर, मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान और विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम जनता को जोड़ेंगे।
पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि सभी वार्डों में कार्यक्रम उत्साहपूर्वक होंगे। जनभागीदारी से ही यह अभियान सफल होगा, हमारा प्रयास है कि नगर स्वच्छता और सुंदरता का उदाहरण बने।
बैठक में भाजपा मंडलाध्यक्ष पंकज शर्मा, सभासद ईश्वर रौथाण, अवतार सैनी, राकेश डोभाल, हिमांशु राणा, अरुण सोलंकी, सुरेंद्र लोधी, संदीप नेगी, मुख्य सफाई निरीक्षक सचिन रावत और लेखाकार सतीश चमोली मौजूद रहे।
पालिका प्रशासन की तैयारी
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी एम.एल. शाह ने कहा कि नगर पालिका पूरी तत्परता से अभियान को सफल बनाएगी। “प्रत्येक नागरिक का योगदान जरूरी है, डोईवाला स्वच्छता के क्षेत्र में मिसाल बनेगा,” उन्होंने जोड़ा।