
देहरादून, 15 सितम्बर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के निर्देश पर दून पुलिस ने सोमवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अकेले रह रहे सीनियर सिटीजनों से मुलाकात की।
👉 पुलिस अधिकारियों ने बुजुर्गों का हाल-चाल पूछा और उन्हें हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।
👉 सुरक्षा और सुविधा के लिए चीता पुलिस तथा उच्चाधिकारियों के मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराए गए।
👉 साथ ही, सभी बुजुर्गों को साइबर क्राइम से बचाव के टिप्स देकर जागरूक किया गया।
पुलिस की इस पहल से प्रभावित होकर बुजुर्गों ने आशीर्वाद स्वरूप पुलिस कर्मियों के सिर पर हाथ फेरते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
एसएसपी का संदेश:
“हर सीनियर सिटीजन हमारी जिम्मेदारी है। दून पुलिस हमेशा उनकी सेवा और सुरक्षा के लिए तत्पर है।”