आदि कैलाश में की पूजा, बोले— “मोदी के दौरे से क्षेत्र में पर्यटन को मिला नया जीवन”

पिथौरागढ़ दौरे पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने की जवानों से मुलाकात
पिथौरागढ़ 19 मई। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री जेपी नड्डा रविवार को अपने आदि कैलाश-ओम पर्वत भ्रमण के अंतर्गत गुंजी हेलीपैड पहुंचे, जहां स्थानीय लोगों ने पारंपरिक पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया। मंत्री श्री नड्डा ने आर्मी गेस्ट हाउस में सेना, आईटीबीपी और एसएसबी के जवानों से मुलाकात कर सीमांत क्षेत्र की सुरक्षा और तैनात उपकरणों की जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि, “पूरा देश हमारे वीर जवानों के त्याग और बलिदान का सम्मान करता है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता हेतु मैं पूरे देश की ओर से सेना को धन्यवाद देता हूं।”
उन्होंने कहा कि जवानों की वीरता और समर्पण के कारण ही देशवासी चैन की नींद सोते हैं। इस अवसर पर उन्होंने जवानों को सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया।आदि कैलाश में की पूजा, बोले— “यह क्षेत्र अद्वितीय है”। केंद्रीय मंत्री नड्डा ने भगवान शिव के मंदिर में पूजा कर देशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने आदि कैलाश की प्राकृतिक सुंदरता और आध्यात्मिक महत्व को अद्वितीय बताया। उन्होंने कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आदि कैलाश यात्रा के बाद इस क्षेत्र में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में कई गुना वृद्धि हुई है। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिला है।”इसके बाद उन्होंने ज्योलिंगकांग स्थित त्रिशूल मंदिर पहुंचकर दर्शन किए और जवानों से भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किय

वाइब्रेंट विलेज योजना पर हुई विस्तार से चर्चा

जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने केंद्रीय मंत्री को वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत चल रही और प्रस्तावित योजनाओं की पावरपॉइंट प्रस्तुति दी। इसमें पर्यटन, सड़क, रोजगार और स्वदेश दर्शन 2.0 के तहत प्रस्तावित कार्यों की जानकारी दी गई।

स्थानीय किसानों को जोड़ने वाली नई पहल

आईटीबीपी और स्थानीय पशुपालकों के सहयोग हेतु राज्य सरकार और आईटीबीपी के बीच एक पहल शुरू की गई है। इसके अंतर्गत ताजे और उच्च गुणवत्ता वाले पोल्ट्री एवं मटन की आपूर्ति आईटीबीपी को सुनिश्चित की जा रही है, जिसमें स्थानीय सहकारी समितियों और एफपीओ की भागीदारी है।

इन अधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री अजय टम्टा, दुग्ध एवं पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा, राज्य सभा सांसद महेंद्र प्रसाद भट्ट, जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, उपजिलाधिकारी मंजीत सिंह सहित सेना, आईटीबीपी, एसएसबी के अधिकारी और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद