तमंचे से दी धमकी, तोड़ा गाड़ी का शीशा…बीच सड़क गुंडागर्दी करने वाला गिरफ्तार

देहरादून, 28 मई। राजधानी देहरादून में बीच सड़क पर गुंडागर्दी करने वाले एक आरोपी को नेहरू कालोनी पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी आरव ने अपने साथी अजय के साथ मिलकर पुराने विवाद को लेकर एक युवक को जान से मारने की धमकी दी और उसकी गाड़ी पर हमला किया।
मामले में पीड़ित हर्ष चौधरी निवासी मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश ने शिकायत दर्ज कराई कि 26 मई को जब वह रिस्पना पुल के पास पहुंचे, तो सहारनपुर निवासी अजय और आरव चौधरी ने उनकी गाड़ी रोककर तमंचा दिखाया और मारपीट व गाली-गलौज करते हुए उनकी गाड़ी का शीशा तमंचे की बट से तोड़ दिया। साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
इस शिकायत पर थाना नेहरू कालोनी में तत्काल मामला दर्ज किया गया (मु0अ0स0-201/25, धारा 118/324(2)/351(2)/352 बीएनएस)।
एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देश पर थाना नेहरू कालोनी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने सुरागरसी व पतारसी के बाद आज 28 मई को आरोपी आरव चौधरी (24) पुत्र नरेन्द्र चौधरी निवासी बीनपुर दुधला, थाना गंगौह, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश को हरिद्वार बायपास रोड से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि उसका साथी अजय चौधरी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

पूछताछ में खुलासा:
आरव चौधरी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसका व अजय का हर्ष चौधरी से पुराना विवाद था, जिसके चलते उन्होंने मिलकर यह हमला किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद