
देहरादून से मसूरी घूमने आए थे युवक, लौटते समय हुआ हादसा
मसूरी, 29 मई। उत्तराखंड के मसूरी क्षेत्र में देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। 28/29 मई की रात्रि झड़ीपानी से आगे ग्लोगी क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली मसूरी से पुलिस बल और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। राहत और बचाव कार्य के दौरान गहरी खाई से कार में सवार दो मृतकों के शव निकाले गए, जिनकी पहचान सौरभ त्रिखा पुत्र सुभाष त्रिखा और कार्तिक त्रिखा पुत्र स्व. कैलाश त्रिखा, निवासी सेवक आश्रम रोड, देहरादून, के रूप में हुई है।
दुर्घटना में घायल तीसरे युवक अंशुमान को प्राथमिक उपचार हेतु तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस को दिए बयान में अंशुमान ने बताया कि वे तीनों देहरादून से मसूरी घूमने आए थे और वापस लौटते समय यह हादसा हुआ, जब झड़ीपानी के पास वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।
हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कानूनी कार्रवाई हेतु मोर्चरी भेज दिया है।
प्रशासन की अपील: उत्तराखंड पुलिस ने पहाड़ी मार्गों पर यात्रा कर रहे पर्यटकों और वाहन चालकों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है, विशेषकर रात के समय ड्राइविंग से बचने को कहा गया है।
📌 अपडेट्स, रेस्क्यू ऑपरेशन और राज्यभर की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहें हमारे साथ।