जमीन के बड़े सर्किल रेट वापस लो सरकार
तहसील में गरजे कांग्रेसी एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
ऋषिकेश उत्तराखंड में जमीनों के सर्किल रेट में बेतहाशा वृद्धि करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने भाजपानीत प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला सोमवार को कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह के नेतृत्व में ऋषिकेश तहसील में एकत्रित हुए कांग्रेसियों ने बीते दिनों लागू हुए नए सर्किल रेट का विरोध जताते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की आक्रोशित कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने आम आदमी के मकान का सपना बेतहाशा सर्किल रेट बढ़ाकर तोड़ने का काम किया है 40 से 50% जमीन के दामों में वृद्धि से आम आदमी का मकान बनाने के लिए जमीन लेना अब संभव नहीं रहा है कांग्रेसियों ने एक स्वर में बढ़ाएं सर्किल रेट तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग की इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम नंदन कुमार को सौंपा चेताया कि जल्द सर्किल रेट में कमी नहीं की गई तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे प्रदर्शन में पूर्व अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत, वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री विमला रावत, ब्लॉक अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत, महामंत्री दीपक जाटव, शैलेंद्र बिष्ट, उमा ओबेरॉय, विजयलक्ष्मी शर्मा, शकुंतला शर्मा, राधा रमोला, मनीष शर्मा, सहदेव सिंह राठौर, बृजभूषण बहुगुणा, जगत सिंह नेगी, विवेक तिवारी आदि शामिल रहे।
इंसेट….
सर्किल रेट का बार एसोसिएशन ने भी किया विरोध ऋषिकेश उत्तराखंड में लागू नए सर्किल रेट का ऋषिकेश बार एसोसिएशन ने भी विरोध जताया है सोमवार को बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सजवाण के नेतृत्व में एसोसिएशन के अधिवक्ता पदाधिकारियों ने एसडीएम नंदन कुमार को ज्ञापन सौंपा। बताया कि सर्किल रेट में बेतहाशा वृद्धि जनहित में नहीं है मौके पर बार एसोसिएशन महामंत्री नरेश शर्मा, उपाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल, सह सचिव लाल सिंह मटेला, अजय कुमार ठाकुर, सुनील पयाल, आरती मित्तल, जय सिंह रावत, रोहित शर्मा, सुनील नवानी, अतुल यादव, शीशराम कंसवाल, पीडी त्यागी, केएस कलूड़ा, डीडी कुलियाल, अनिल कुकरेती, ललित मोहन कपरूवान, स्वरूप सिंह खरोला आदि मौजूद रहे।