ऋषिकेश, लक्ष्मणझूला, स्वर्गाश्रम के घाटों में रही श्रद्धालुओं की भीड़
ऋषिकेश। सोमवती अमावस्या के स्नान पर्व पर बाहरी प्रांतों से और स्थानीय श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। सूर्य को अर्घ्य देकर विधि विधान से अपने आराध्य देव की पूजा अर्चना की। श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी घाट पर कतार से बैठे बौद्ध भिक्षुओं को सामर्थ्य अनुसार दान देकर पुण्य भी अर्जित किया।
सोमवार को ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी घाट का रुख करना शुरू कर दिया था सुबह 8 बजे तक समूचा गंगा तट श्रद्धालुओं से गुलजार हो गया। पतित पावनी गंगा में पवित्र डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की और बौद्ध भिक्षुओं को दान दक्षिणा दी। इस दौरान त्रिवेणी घाट की पार्किंग वाहनों से पैक रही।
फूल और पूजा सामग्री आदि की दुकानों में भी लोगों की भीड़ नजर आई। वहीं, स्वर्गाश्रम, मुनीकीरेती, लक्ष्मणझूला क्षेत्र के मुख्य घाटों में भी श्रद्धालुओं ने स्नान किया। गंगा में डूबने की घटना को रोकने के लिए प्रमुख गंगा घाटों में जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तैनात रही।