ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश के स्वर्गाश्रम क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध चोटीवाला होटल के मालिक व प्रतिष्ठित व्यापारी शैलेश अग्रवाल इस दुनिया मेंती नहीं रहे। मरणोपरांत उनके परिजनों ने उनका नेत्रदान करवाया। जिससे दो नेत्रहीनों की जिंदगी में उजाला होगा।नेत्रदान कार्यकर्ता व लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के चार्टर अध्यक्ष गोपाल नारंग ने बताया कि गत रोज शैलेश अग्रवाल का हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया। दुख की घड़ी में भी उनके पुत्र शलभ अग्रवाल ने अपने स्व. पिता के नेत्रदान कराने का विचार किया और अपने मामा नरेश अग्रवाल को इस कार्य को संपन्न कराने के लिए आग्रह किया। नरेश ने तुरंत गोपाल नारंग को सूचित किया। जिसके बाद गोपाल नारंग एम्स की नेत्रदान टीम के साथ दून मार्ग स्थित शैलेश अग्रवाल के आवास पर पहुंचे। जहां टीम ने दोनों कार्निया सुरक्षित प्राप्त कर ली। इस दौरान शैलेश अग्रवाल के निधन पर चन्द्रवीर पोखरियाल, मनोज राजपूत, वचन पोखरियाल , प्रदीप राणा, राजीव ग्रोवर, मोनू जस्सल, पवन सिंह, बिन्दीया भाटिया, महिपाल चोहान, संदीप आदि ने शोक जताया।