ऋषिकेश। मुनीकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी में नहाते समय लखनऊ का एक गाइड तेज बहाव की चपेट में आकर गंगा में डूब गया। सूचना पाकर एसडीआरएफ की टीम ने नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।घटनाक्रम के मुताबिक रविवार दोपहर करीब 12 बजे शिवपुरी में बशिष्ठ गुफा के पास गंगा में नहाते समय एक युवक डूब गया। उसके साथ आए लोगों की सूचना पर एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम मौके पर पहुंची। पानी में लापता युवक की तलाश में जुट गई।एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने पानी में लापता युवक की पहचान ईशान 23 वर्ष निवासी लखनऊ, उत्तर प्रदेश के रूप में कराई है। बताया कि वह लखनऊ से टूरिस्ट लेकर ऋषिकेश आया था। यहां तपोवन में भंडारी स्विस कॉटेज योग विद्या मंदिर में ठहरा हुआ था। रविवार सुबह योग विद्या मंदिर से ही टूरिस्टो के साथ शिवपुरी वशिष्ठ गुफा के पास पहुंचा। यहां गंगा में नहाते समय डूब गया। सर्चिंग ऑपरेशन चल रहा है। समाचार लिखे जाने तक पानी में लापता गाइड का कुछ पता नहीं चल सका।