जनपद टिहरी: गुलर के पास थार वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने रात के अंधेरे में चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

ऋषिकेश, 7 जून। शनिवार तड़के लगभग 03:47 बजे पुलिस चौकी व्यासी के माध्यम से SDRF (State Disaster Response Force) को सूचना प्राप्त हुई कि गुलर क्षेत्र के समीप एक थार वाहन (A/F) अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गदेरे (छोटे नाले) में गिर गया है। वाहन में दो लोग सवार थे।
सूचना मिलते ही SDRF पोस्ट व्यासी से उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ त्वरित रूप से घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुंचकर SDRF टीम ने विषम परिस्थितियों और घनघोर अंधेरे के बावजूद सराहनीय कार्य करते हुए तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद SDRF कर्मियों ने वाहन तक पहुंच बनाकर दोनों घायलों एक महिला और एक पुरुष को स्ट्रेचर के माध्यम से सुरक्षित मुख्य सड़क तक पहुंचाया।

➡️ घायलों को अस्पताल किया गया रेफर:

SDRF निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु तत्काल एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। घायलों की पहचान दक्ष सलूजा (30), हीना सलूजा (23) निवासी कैथल, हरियाणा के रूप में कराई है।

🔍 जांच जारी:

पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार वाहन अनियंत्रण के चलते यह हादसा हुआ है। SDRF और पुलिस प्रशासन द्वारा इलाके की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।

✅ SDRF की तत्पर कार्रवाई की सराहना

SDRF की टीम ने मुश्किल हालातों में भी अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए जिस साहसिक तरीके से रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया, उसकी स्थानीय प्रशासन एवं आम जनमानस द्वारा प्रशंसा की जा रही है।

📢 अधिक अपडेट्स के लिए जुड़े रहें: yournewsportal- www.national khabar11

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद