
उत्तराखंड। जनपद पौड़ी गढ़वाल से – एक दर्दनाक हादसे में पोकलैंड मशीन से युवक का सिर फाड़ दिया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मामला मल्ली सतपुली के पास का बताया जा है, जहां श्री कल्याण शिवालिक इंफ्रा कंपनी NH पर रात्रि में कार्य कर रही थी। बताया जा रहा है कि नोसिन डाडामंडी निवासी सुमन देवरानी अपने दोस्त के साथ शादी समारोह में जा रहे थे।
रास्ते में कंपनी द्वारा NH को बिना किसी अनुमति के पूरी तरह से बंद कर दिया गया था।
जब सुमन ने रास्ता खोलने की बात कही, तो पोकलैंड ऑपरेटर ने अचानक मशीन के बकेट से हमला कर दिया और युवक के सिर पर वार कर उसका सिर फाड़ दिया। मौके पर ही सुमन देवरानी की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ऑपरेटर फरार हो गया है।फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है।
🔴 आपको बता दें:
कंपनी रात में बिना अनुमति के कार्य कर रही थी।
युवक सिर्फ रास्ता खुलवाने की कोशिश कर रहा था।
यह घटना स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश का कारण बन रही है।
हैशटैग: #BigBreaking #PauriGarhwal #NHConstruction #AccidentNews #SocialJustice