
केदारनाथ, 8 जून। भारतीय थल सेना के अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी आज प्रातःकाल श्री केदारनाथ धाम पहुंचे और भगवान केदारनाथ के दर्शन किए। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर में रूद्राभिषेक पूजा संपन्न की और देश की सुख-समृद्धि एवं सुरक्षा की कामना की।
दर्शन के उपरांत, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से मुख्य प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी द्वारा जनरल द्विवेदी को भगवान केदारनाथ का प्रसाद एवं स्मृति चिह्न भेंट किए गए।
इस आध्यात्मिक यात्रा के दौरान जनरल द्विवेदी का मंदिर परिसर में गरिमामय स्वागत किया गया। सेना प्रमुख का यह दौरा धार्मिक आस्था के साथ-साथ राष्ट्र सेवा की भावना का प्रतीक रहा।