
असम की रहने वाली 25 वर्षीय युवती दोस्तों संग आई थी घूमने, डूबने की आशंका पर नदी में सर्च ऑपरेशन तेज
शिवपुरी/मुनिकीरेती, 7 जून। शिवपुरी क्षेत्र में एक युवती के लापता होने से सनसनी फैल गई है। मुनिकीरेती थाना पुलिस के अनुसार 25 वर्षीय रोश्मिता होजाई, जो असम के डिमा हसाऊ जिले की निवासी है, अपने दो साथियों के साथ घूमने आई थी। तभी वह अचानक लापता हो गई। पुलिस को आशंका है कि युवती नदी में डूब गई हो सकती है।
घटना की सूचना मिलते ही मुनिकीरेती पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए SDRF (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम को मौके पर बुलाया। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण के नेतृत्व में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। डीप डाइवर्स द्वारा संभावित डूबने वाले सभी स्थानों पर तलाशी ली जा रही है।
हालांकि नदी का जलस्तर काफी अधिक होने के कारण राफ्ट की सहायता से सर्च ऑपरेशन को आगे बढ़ाया जा रहा है। फिलहाल युवती का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
पुलिस के अनुसार, लापता युवती की पहचान रोश्मिता होजाई (उम्र 25 वर्ष) के रूप में हुई है, जो असम के सीन टिला होजोई थाना हफलोगो की रहने वाली है। वह अपने दोस्तों के साथ पर्यटक के तौर पर शिवपुरी आई थी।
पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और SDRF की टीम लापता युवती को ढूंढने के प्रयास में जुटी हुई है।