मैगी प्वाइंट बना ‘डेथ पॉइंट’! मसूरी जाते वक्त कार खाई में गिरी, दो युवक गंभीर रूप से घायल

देहरादून। मसूरी घूमने निकले दो युवकों की रविवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में जान जाते-जाते बची। देहरादून-मसूरी मार्ग पर स्थित मैगी प्वाइंट के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया।

एसडीआरएफ को जैसे ही पता चला कि कार (संख्या BR 06DH 3402) खाई में गिर गई है, पोस्ट सहस्त्रधारा से उप निरीक्षक सावर सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम रवाना हुई। टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद दोनों घायलों को स्ट्रेचर के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाला।

घायलों की पहचान अनुराग चौधरी (28 वर्ष), पुत्र केदार सिंह चौधरी, निवासी पॉलिटेक्निक कॉलेज आमवाला, देहरादून और नैतिक सिंह (27 वर्ष), निवासी इंद्रेश बिहार, ग्रेटर नोएडा के रूप में हुई है।

दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद 108 एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल भेजा गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मैगी प्वाइंट के पास सड़क बेहद संकरी और खतरनाक है, जहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। यात्रियों से आग्रह किया गया है कि इस रूट पर सावधानी से वाहन चलाएं

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद