
खुलासा नहीं होने पर परिजनों का फूटा गुस्सा, थाने पर हंगामा
रायवाला, 10 जून। रायवाला स्थित एक होटल में कार्यरत 50 वर्षीय कर्मचारी केशर सिंह राणा की मौत का रहस्य 36 घंटे बाद भी नहीं सुलझ पाया है। ग्राम नवाबवाला निवासी केशर सिंह रोजाना की तरह 8 जून की रात भी होटल से घर लौट रहे थे, लेकिन अगली सुबह उनकी लाश नेपाली फार्म चौक से मात्र 200 मीटर दूर बुरी हालत में सड़क किनारे पड़ी मिली। हैरानी की बात यह है कि उनकी मोटरसाइकिल अब तक नहीं मिल पाई है।
मामले में मंगलवार को कांग्रेस नेता जयेंद्र चंद रमोला, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश राणा, देहरादून कांग्रेस अध्यक्ष मोहित उनियाल, UKD नेता पंकज व्यास, सामाजिक कार्यकर्ता रविंद्र राणा, कैप्टन निहाल सिंह रावत समेत सैकड़ों लोग रायवाला थाने पहुंचे। उन्होंने SHO से मुलाकात कर गहरी नाराजगी जाहिर की।
परिजनों ने चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे के भीतर घटना का खुलासा नहीं हुआ, तो वे थाने का घेराव कर उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
🛑 अब तक नहीं मिला कोई सुराग
मौत के 40 घंटे बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। SHO बी.एल. भारती का दावा है कि जांच के लिए दो टीमें गठित कर दी गई हैं और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं, लेकिन अब तक न तो मोटरसाइकिल का पता चला है और न ही घटना के पीछे की कोई ठोस वजह सामने आई है।
(मृतक केशर सिंह का फाइल फोटो)
🕯️ परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
केशर सिंह के 17 वर्षीय बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी। वह अपने पीछे पत्नी और तीन नाबालिग बच्चों को छोड़ गए। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं और लगातार सवाल कर रहे हैं कि आखिर 200 मीटर की दूरी में ऐसा क्या हुआ, जो उनकी जान ले गया और उनकी बाइक अब तक क्यों गायब है?