
ऋषिकेश, 10 जून। सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला की मासिक बैठक पेंशनर्स भवन ढालवाला में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता भोला सिंह बिष्ट और संचालन मोहन सिंह रावत ने किया। बैठक में पेंशनर्स के स्वास्थ्य बिलों का भुगतान महीनों से न होने को लेकर गहरा आक्रोश देखने को मिला।
बैठक को संबोधित करते हुए बिष्ट ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के पास कई पेंशनर्स के बिल जमा हैं, लेकिन 4–5 माह बीतने के बाद भी भुगतान नहीं हो सका है, जो अत्यंत चिंताजनक है।
भू स्वामित्व पर गरजे संगठन के अध्यक्ष
संगठन के अध्यक्ष शूरवीर सिंह चौहान ने सरकार से मांग की कि मुनिकीरेती, ढालवाला, 14 बीघा एवं शीशमझाड़ी क्षेत्र के भवन स्वामियों को भूमिधरी अधिकार प्रदान किया जाए, जिससे वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। संगठन के संरक्षक खुशहाल सिंह राणा ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि सरकार ने शीघ्र भू स्वामित्व अधिकार नहीं दिए, तो संगठन को आंदोलन की राह पकड़नी होगी।
गोल्डन कार्ड योजना में सुधार की मांग
कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार ने सरकार से प्रदेश के सभी अस्पतालों को गोल्डन कार्ड योजना से जोड़ने, ओ.पी.डी. सेवाएं नि:शुल्क करने और लगभग 35 हजार पेंशनर्स को पुनः इस योजना में शामिल करने की प्रबल मांग रखी।
उप सचिव ने ली शपथ
इस अवसर पर शिवदयाल प्रसाद उनिपाल ने उप सचिव पद की शपथ ग्रहण की। मौके पर शीला रतूड़ी, धन सिंह रांगड़, जयपाल नेगी, गुरु प्रसाद बिजल्वाण, कन्हैया सेमवाल, गोपाल दत्त खंडूड़ी, सत्येंद्र सिंह रावत, राम प्रसाद रयाल, जगमोहन थलवाल, देवी दत्त उनियाल, सूरत रावत, प्रेम चौहान, संग्राम राणा, पूरन चौहान, प्रेम बहादुर थापा, कैलाशनाथ गोस्वामी, अनुसूया प्रसाद बिजल्वाण, पूर्णानंद बहुगुणा, शांतिप्रसाद उनिपाल, अरविंद तोमर, गोरा सिंह पोखरियाल आदि उपस्थित रहे।