
,10 जून। 📍 स्थान: लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र, गोवा बीच, ऋषिकेश
चेतावनी साइन बोर्ड होने के बावजूद पर्यटकों द्वारा खतरनाक स्थलों पर गंगा में नहाने की प्रवृत्ति थमने का नाम नहीं ले रही है। इसका खामियाजा एक बार फिर एक युवक गहरे पानी में लापता हो गया। घटना मंगलवार शाम की है जब गोवा बीच, थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र अंतर्गत दो युवक नदी में नहाने उतरे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नहाने के दौरान एक युवक अनियंत्रित होकर पानी के तेज बहाव में बह गया और देखते ही देखते गहरे पानी में लापता हो गया।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल खोजबीन शुरू कर दी। एसडीआरएफ के डीप डाइवर्स नदी की गहराई में उतरकर लापता युवक की तलाश कर रहे हैं।
पानी के अत्यधिक बहाव को देखते हुए युवक के आगे बह जाने की संभावना जताई जा रही है। इसके मद्देनज़र SDRF द्वारा राफ्टिंग बोट की सहायता से आगे की दिशा में भी खोजबीन की जा रही है।
मौके पर SDRF के साथ जल पुलिस, स्थानीय पुलिस बल भी मौजूद हैं और बचाव कार्य में सहयोग कर रहे हैं।
युवकों की पहचान
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक मध्य प्रदेश के निवासी हैं और घूमने के उद्देश्य से ऋषिकेश आए थे।
डूबा हुआ युवक साहिल पटेल 20 पुत्र बृजेश पटेल निवासी ग्राम देवहटा, जिला रीवा, मध्य प्रदेश के रूप में कराई है, जो कि चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) की तैयारी कर रहा था।
प्रशासन की अपील
स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग ने एक बार फिर पर्यटकों से अपील की है कि वे चेतावनी संकेतों और बोर्डों का पालन करें और निर्धारित सुरक्षित स्थानों पर ही जल गतिविधियों में भाग लें।
📸 फोटो और वीडियो कवरेज के लिए बने रहें हमारे साथ।
🖋 रिपोर्ट: SDRF निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण के हवाले से जानकारी।
📍 स्थानीय संवाददाता – ऋषिकेश ब्यूरो
🔴 लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट और ऐप पर जुड़े रहें।