
देहरादून, 11 जून। देहरादून ज़िले में राजस्व प्रशासनिक व्यवस्था को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सविन बंसल ने राजस्व उप निरीक्षकों (लेखपाल व पटवारी संवर्ग) के तबादले के आदेश जारी किए हैं। यह स्थानांतरण राजस्व परिषद के पत्र संख्या 240/IV-117/रा०प०/2024-25 दिनांक 19 अप्रैल 2025 के प्रावधानों के तहत किया गया है।
👉 आदेश के अनुसार, देहरादून, विकासनगर, ऋषिकेश, डोईवाला, कालसी और चकराता तहसीलों में कार्यरत कुल 22 लेखपाल और 4 पटवारियों का स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से किया गया है।
🧾 स्थानांतरित लेखपालों की सूची
📌 प्रशासनिक निर्देश:
सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे स्थानांतरित राजस्व उप निरीक्षकों को तत्काल कार्यमुक्त करें ताकि वे अपनी नई तैनाती स्थल पर शीघ्र योगदान दे सकें। इसके साथ ही, जो अधिकारी 03 वर्षों से अधिक समय से एक ही हल्के में कार्यरत हैं, उनके स्थानांतरण की कार्रवाई तहसील स्तर पर सुनिश्चित की जाए।
📃 यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।
#उत्तराखंड #देहरादून #राजस्वविभाग #लेखपालतबादला #BreakingNews #DistrictAdministration