
ऋषिकेश 14जून। नगर क्षेत्र की वर्षों पुरानी जलभराव की समस्या को समाप्त करने के लिए ऋषिकेश नगर निगम ने एक बड़ा कदम उठाया है। हरिद्वार रोड स्थित पुरानी चुंगी क्षेत्र में सीसी (कंक्रीट) सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ शनिवार को मेयर शंभू पासवान ने विधिवत रूप से किया। इस कार्य के पूरा होने से स्थानीय नागरिकों को मिलेगी बड़ी राहत।
कार्य शुभारंभ के मौके पर मेयर पासवान ने अधिकारियों एवं ठेकेदारों को निर्देशित किया कि सड़क निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए और इसे निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि “यह सड़क न केवल आवागमन को सुगम बनाएगी, बल्कि बरसात के दौरान इस क्षेत्र में हर साल होने वाली जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान भी प्रदान करेगी।”
📍 परशुराम चौक से गंगानगर तक डामरीकरण का निरीक्षण
इसी कड़ी में मेयर ने परशुराम चौक से गंगानगर तक चल रहे डामरीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया और निर्माण की गुणवत्ता एवं प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्रवासियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर लेकर कार्य करने की सलाह दी। मौके पर पार्षद माधवी गुप्ता, पूर्व पार्षद शिवकुमार गौतम, भाजपा मंडल महामंत्री दीपक बिष्ट, आदेश गोयल, रूपेश गुप्ता, उदित जिंदल, सतीश सिंह, वीरेंद्र भारद्वाज, रामकिशन अग्रवाल मौजूद रहे।
✅ #ऋषिकेश_विकास ✅ # हरिद्वार रोड #जलभराव_समाधान