
एम्स ऋषिकेश की सोशल आउटरीच सेल से जुड़े वरिष्ठ नागरिकों को लायंस क्लब ने किया सम्मानित
ऋषिकेश 1 July। मंगलवार को इंटरनेशनल डॉक्टर डे के अवसर पर एम्स ऋषिकेश की सोशल आउटरीच सेल से जुड़े उन वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया, जिन्होंने डेंगू के प्रति जन जागरूकता फैलाने में उल्लेखनीय कार्य किया है। इस सम्मान समारोह का आयोजन लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा महापौर कार्यालय में किया गया।
कार्यक्रम में ऋषिकेश मेयर शंभू पासवान ने वरिष्ठ नागरिकों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि डेंगू हर वर्ष शहर के लिए गंभीर चुनौती बनकर सामने आता है। जन जागरूकता ही इससे बचाव का सबसे बड़ा हथियार है। वरिष्ठ नागरिकों द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियानों ने आम लोगों को सजग किया है, जो अत्यंत सराहनीय है।”
कार्यक्रम के अंत में लायंस क्लब की ओर से सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया और भविष्य में भी जनहित में ऐसे प्रयास जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई गई।
इस अवसर पर एम्स ऋषिकेश के डॉक्टर आशीष, डॉ. संतोष, डॉ. अनुभूति सहित लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के अध्यक्ष पंकज चंदानी, सचिव अंकुर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सागर ग्रोवर, सुशील छाबड़ा, पुनीत अग्रवाल, राही कपाड़िया, धीरज मखीजा, प्रदीप जैन समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।