अमितग्राम में द्वितीय फेज में शुरू होगा सीवर लाईन कार्य-अनीता ममगाईं
ऋषिकेश,23 फरवरी
नगर निगम मेयर अनिता ममगाई ने ग्रामीण क्षेत्र के वार्ड 31, 35 एवं 37 में 11 लाख की लागत से सड़क एवं नालियों का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अमित ग्राम में दूसरे फेज में सिविल लाइन का कार्य शुरू होगा
गुरुवार को नगर निगम मेयर अनीता ममगाईं ने तीन वार्डो में सड़कों का शिलान्यास किया। क्षेत्रवासियों ने उनका माल्यार्पण कर आभार जताया गया।
मेयर ने अमित ग्राम के लोगों को सीवर लाइन कार्य की शुरुआत होने की जानकारी देते हुए बताया कि सैकंड फेज में टेंडर होते ही क्षेत्र में सीवर लाईन का कार्य प्रराम्भ हो जायेगा। बार बार सड़क की खुदाई ना करनी पड़े इसके लिए वह गैस लाईन भी उसी दौरान डालने के लिए प्रयास करेंगी। शहर के विभिन्न वार्डो में सड़कों की स्थिति के सुधार के लिए तेजी के साथ नई सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। जहां भी सड़कों की आवश्यकता है, वहां आवश्यकतानुसार नगर निगम सड़क बनवा रहा है। मेयर ने कहा इन तीनों वार्डो के लोगों को अब सड़क के लिए परेशानी नहीं होगी। वहीं, क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम को दुरूस्त करने के लिए नालियों का भी निर्माण तीव्र गति से जारी है। मेयर ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र को साफ सुथरा बनाने के साथ सभी वार्डों में सड़कों का जाल बिछाना और वार्डों को जलभराव से निजात दिलाने के लिए वह विशेष रूप से प्रयासरत है। शहर को विकास का मॉडल बनाने के लिए वह प्रयासरत है। इस अवसर पर पार्षद विपिन पंत, विजेंद्र मोघा, रश्मि देवी, अवर अभियंता विनय बलोधी, विनोद भारती, दिनेश असवाल, राम चन्द्र तिवारी, नागेन्द्र सिंह, दिनेश सती, गोविंद रावत, अनूप बडोनी, विपिन पंत, भगतराम पेटवाल, राजेश्वरी सती, मंजू पंत, राजी रतूड़ी, विकरा देवी, मंजू देवी, राजकुमारी, सोनी देवी आदि उपस्थित रहे।