सट्टे की पर्ची लगाते एक गैंबलर को रंगे हाथ दबोचा
ऋषिकेश,23 फरवरी
कोतवाली पुलिस ने सट्टे की पर्ची लगा रहे एक गैंबलर को रंगे हाथ धर दबोचा उसके पास से सट्टे की पर्ची और नगदी बरामद की है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक चंद्रभागा चंद्रेश्वरनगर क्षेत्र में अवैध जुए की मिल रही शिकायत के आधार पर बुधवार देर शाम उक्त क्षेत्रों में दबिश दी इस दौरान चंद्रभागा पुल के नीचे एक शख्स सट्टे की पर्ची लगाते पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि उसके पास से 5,590 रुपए नगद, एक सट्टा पर्ची और एक पेन बरामद किया है। उसकी पहचान लल्लन प्रसाद पुत्र स्व. ज्ञान चंद निवासी चंद्रेश्वरनगर, दयानंद मार्ग, गली नंबर 5 ऋषिकेश के रूप में कराई है। कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया कि आरोपित के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक विनेश कुमार, कांस्टेबल विकास, कुलदीप मौजूद रहे।