चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया लार्ड पावेल का जन्म दिवस
देहरादून, 23 फरवरी।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय माल देवता, रायपुर देहरादून में लॉर्ड बेडेन पावेल का जन्मदिवस चिंतन दिवस के रूप में स्काउट की नियम और प्रतिज्ञा के साथ मनाया गया। रेंजर लीडर डॉ रेखा चमोली ने कहा कि लार्ड बेडेन पावेल स्काउट एंड गाइड की स्थापना की तथा इसके माध्यम से युवाओं के जीवन में समाज के प्रति समर्पण, सद्भावना और सहयोग की भावना विकसित करने की विधा का विकास किया। उन्होंने बताता कि इस वर्ष का विषय हमारी दुनिया – हमारा समान भविष्य , पर्यावरण व लैंगिक समानता हैं, जिस पर वर्ष भर सभी स्वमसेवकों को करना है। प्राचार्य प्रोफेसर वंदना शर्मा ने कहा कि छात्रों में अनुशासन, समाज के प्रति समर्पण राष्ट्रभक्ति की भावना विकसित करने के लिए महाविद्यालयों में रोवर एवं रेंजर की यूनिट गठित की जाती है। बताया कि केदारनाथ की आपदा के समय जब सभी वैज्ञानिक व्यवस्थाएं विफल होने लगी तब वहां के स्थानीय संसाधनों से रोवर रेंजर ने सेना के लिए पुल बनाने से लेकर के अन्य अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये। उन्होंने कहा कि रोवर एवं रेंजर का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को महाविद्यालय का रोल मॉडल बनना है। रेंजर लीडर डॉ दयाधर दीक्षित ने लार्ड बेडेन पावेल जीवन परिचय पर प्रकाश डाला।उन्होंने बताया कि छात्र छात्राओं को स्काउट और गाइड के नियम तथा प्रतिज्ञाएं अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है। मौके पर रोवर देवांग रोहिल्ला,पवन, राहुल तथा रेंजर सिया राणा, शैफाली पंवार , अंशिका , शगुन तथा प्रियंका सहित , महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ मंजू कोनगियाल, डॉ सुमन सिंह गुसाईं, डॉ अखिलेश कुकरेती, डॉ धर्मेंद्र सिंह राठौर डॉ शैलेन्द्र कुमार सिंह डॉ ऋतु कश्यप, डॉ श्रुति चौकियाल, डॉ शशिबाला उनियाल सहित समस्त प्राध्यापकों ने प्रतिभाग किया।